जयपुर

Competitive Exam: एक ऐसी प्रतियोगी परीक्षा जिसमें 1 पद के लिए 1,000 से अधिक परीक्षार्थियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

Sarkari Naukri : 12 अप्रेल को राजस्थान में परीक्षा का महाकुंभ, दो पारी में 8 लाख अभ्यर्थी करेंगे मुकाबले का सामना।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025

जयपुर। राजस्थान में आगामी 12 अप्रेल को एक बड़ी प्रतियोगी परीक्षा होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा बड़ी कड़ी होगी। इस परीक्षा में एक पद के लिए एक हजार से अधिक परीक्षार्थी मैदान में होंगे।
जी, हां राजस्थान में 12 अप्रेल को जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जेल प्रहरी के 803 पदों पर परीक्षा होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में इस परीक्षा के लिए 1,022 अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

प्रवेश पत्र जारी, दो पारी में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए सिटी अलॉट के बाद अब 8 अप्रेल को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। इधर बोर्ड ने राजस्थान में परीक्षा केन्द्र भी बना दिए हैं। परीक्षा दो पारी में होगी। इसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

38 जिलों में 1278 परीक्षा केन्द्र

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा राज्य के 38 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 1278 परीक्षा केन्द्र भी बनाए गए हैं। कुल 8, 20,942 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं।

Published on:
09 Apr 2025 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर