जयपुर

नकबजनी, लूट डकैती का आठ हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने नकबजनी, पुश चोरी, लूट, डकैती, मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Jul 05, 2024

मुहाना थाना पुलिस ने नकबजनी, पुश चोरी, लूट, डकैती, मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के उपर आठ हजार रुपए का इनाम घोषित था।
थानाप्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपू नरैना जयपुर का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिरों से जानकारी जुटाई तो सामने आया कि चाकसू, फुलेरा के बदमाश यह वारदात को अंजाम दे रहे है। जो आपस में रिश्तेदार है। पुलिस ने इस मामले में सोनू, मुकेश, दयाराम मीणा और राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी कई सालों से जयपुर दौसा जयपुर ग्रामीण इलाको में 100 से ज्यादा चोरी नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपी दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करते है। इसके साथ वाहनों के टायर खोलकर ले जाते है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपू के उपर आठ हजार रुपए का इनाम घोषित था।

Published on:
05 Jul 2024 09:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर