Crime News : विद्याधर नगर थाना पुलिस और सीएसटी टीम ने ज्वैलर से करोड़ों रुपए मांगने और नही देने पर गुर्गों से फायर करवाने के मामले में श्रीमाधोपुर थाने के हार्डकोर बदमाश और एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को आसाम से दबोच लिया।
जयपुर. विद्याधर नगर थाना पुलिस और सीएसटी टीम ने ज्वैलर से करोड़ों रुपए मांगने और नही देने पर गुर्गों से फायर करवाने के मामले में श्रीमाधोपुर थाने के हार्डकोर बदमाश और एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को आसाम से दबोच लिया। जयपुर पुलिस उसे ट्रेन के जरिए दिल्ली लाई और दिल्ली से कार से जयपुर ला रही थी। दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास आरोपी ने लघुशंका की कहकर गाड़ी रुकवाई। मौका देखकर उसने पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन ली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। भागने के दौरान पुलिस ने जबावी फायरिंग की। गोली आरोपी के बांए पैर की पिड़ली पर लगी। गढ्ढे में गिरने से दाए पैर में उसके फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि ज्वैलर्स नवीन सोनी द्वारा रंगदारी के करोड़ों नहीं देने पर 30 जुलाई 2023 को अपने गुर्गे पीड़ित के फ्लैट पर भेजकर गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले एक लाख रुपए के इनामी बदमाश सूर्यनारायण की ढाणी तन ग्राम लिसाडिया श्रीमाधोपुर नीमकाथाना निवासी राकेश यादव उर्फ राकेश लिसाडिया (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और फायरिंग जैसे संगीन आरोपी के करीब 23 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी आसाम और कोलकाता में तीन साल से फरारी काट रहा था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि आरोपी राकेश ने राजस्थान में रंगदारी का आतंक फैला रखा था। रोजाना नेटकॉलिंग, स्फूकिंग कॉलिंग, अलग अलग ऑनलाईन प्लेटफार्म, व्हाट्सएप, इस्टाग्राम, स्नेपचेट का उपयोग कर आमजन को करोड़ों रुपए रंगदारी देने के लिए कहता था। ऐसा नही करने पर अपने गैंग के गुर्गों से मौत के घाट उतरवाने की धमकी देता था। पैसे नही देने वाले लोगों पर आरोपी जानलेवा हमला करवा रहा था।
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वह डिब्रुगढ आसाम में फरारी काट रहा है। इस पर पुलिस टीम को मंगलडोई डिब्रुगढ आसाम भेजा गया। टीम ने दो किलोमीटर का पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस टीम उसे दिल्ली लेकर पहुंची।
थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि 16 मई 2024 को दौलतपुरा टोल प्लाजा जयपुर के पास पहुंचने पर आरोपी राकेश यादव उर्फ राकेश लिसाडिया ने लघुशंका करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। इसी दौरान उसने पुलिस टीम से पिस्टल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा फायरिंग में एक गोली आरोपी के बाए पैर की पिडली पर लगी। गढ्ढे में गिरने से उसका दाया पैर पर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इस मामले में आरोपी के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।