IMD Update: 5 से 7 मई के बीच दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों—जैसे बाड़मेर, जालौर और आसपास के जिलों—में तीव्र अंधड़ और मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 6 से 7 मई को इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
जयपुर। राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में 2 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ है।
आगामी सप्ताह के दौरान भी प्रदेश में मौसम सक्रिय बना रहेगा। बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में तेज़ अंधड़ (40-50 किमी प्रति घंटे), बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, साथ ही आमजन को भी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
5 से 7 मई के बीच दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों—जैसे बाड़मेर, जालौर और आसपास के जिलों—में तीव्र अंधड़ और मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 6 से 7 मई को इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार सबसे राहत की बात यह है कि आगामी सप्ताह के दौरान राज्य में हीट वेव (लू) की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है।