जयपुर

घुमंतू समाज की ओर से कलक्टर को दिया गया ज्ञापन, की गई ये मांग

सरकार पर आरोप लगाया हैं कि घुमंतू समाज की बस्तियां उजाड़ी जा रही हैं

2 min read
Nov 13, 2024

जयपुर। घुमंतू समाज उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संगठनों घुमंतु अर्ध घुमंतु विमुक्त जाति परिषद, भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी, घुमंतू प्रकोष्ठ राजस्थान, घुमक्कड़ बेघर समाज सेवा संस्थान व अन्य संगठनों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

घुमंतू अर्ध घुमंतू तथा विमुक्त जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के लिए गरीब तथा खानाबदोश घुमंतू जाति समाज के लोगों के जीवन को कष्ट से ढका जा रहा हैं। सरकार पर आरोप लगाया हैं कि घुमंतू समाज की बस्तियां उजाड़ी जा रही हैं और घुमंतू समाज के नागरिकों को जब भी अधिकारियों का मन करता है तब कचरे की तरह उठाकर कहीं भी फेंक देते हैं। अब यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम देते हैं कहा है कि अगर सात दिन में इन प्रवृत्तियों को रोक कर घुमंतू समाज को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

घुमंतू प्रकोष्ठ महासचिव बिशन लाल बावरी ने कहा कि वास्तव में सबसे पीछे अगर कोई समाज हैं तो वह घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त समाज हैं और अब सरकार को इस समाज पर विशेष ध्यान देना होगा। नहीं तो हम सभी सामाजिक संगठनों को एक साथ लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष तथा कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान के प्रणेता अनीष कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है की घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति परिषद के क्षेत्र में काम करने वाली अलग-अलग संगठनों को एक मंच पर आना होगा और घुमंतू समाज के कष्टों की मुक्ति के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए साथ खड़ा होना होगा।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के दलित उन्मूलन समिति के प्रदेश संयोजक राजेंद्र चंदोलिया ने कहा कि समाज के पढ़े लिखे लोगों को समाज को जगाने के लिए चलाए जा रहे हैं। अभियान में शामिल होना चाहिए और समाज के अंदर शिक्षा एवं कुरीतियों को मिटाने के लिए लोगों को जागृत करना चाहिए। ताकि लोग अपने अधिकार को लेना जान सकें।

Published on:
13 Nov 2024 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर