organized crime: आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह प्रागपुरा व बहरोड़ थानों में भी वांछित चल रहा था।
कोटपूतली-बहरोड़. बासदयाल थाना पुलिस ने संगठित अपराध में संलिप्त हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में 5000 रुपए के इनाम वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह प्रागपुरा व बहरोड़ थानों में भी वांछित चल रहा था।
जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को ग्राम खिवाहेड़ी निवासी हीरालाल ने घायल अवस्था में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह बानसूर कोर्ट से वापस लौट रहे थे तब आरोपी व उसके साथियों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत पीछा करते हुए मिलकपुर गांव के पास फायरिंग कर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिलों से फरार हो गए थे।
इस मामले में थाना बासदयाल पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार संगठित एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह के निर्देशन में थाना बासदयाल थानाधिकारी प्रदीप सिंह व उनकी टीम ने आसूचना संकलित कर ग्राम कराणा स्थित नवलपुरा रोड से आरोपी सचिन उर्फ चिग्गू पुत्र श्रीराम गुर्जर (21वर्ष) निवासी जैतपुर तन बिलाली पुलिस थाना बासदयाल को गिरफ्तार किया।
फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।