जयपुर

कार की टक्कर से बस से उतरकर सड़क पार कर रहे शख्स की मौत

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बस से उतरकर कर सड़क पार कर रहे शख्स की हादसे में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 26, 2024

जयपुर। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में तातेड़ा मोड़ के समीप राजमार्ग पार कर रहे राहगीर को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि तपीपिलिया जिला सीकर निवासी झाबरमल (57) पुत्र सुंडाराम जाट ढोढ़सर आया था। ढोढसर बस स्टैंड निकलने के बाद 500 मीटर आगे जाकर बस से उतरा और उतरकर राजमार्ग पार कर रहा था। इसी दौरान कार ने उसे टक्कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

झाबरमल को 108 एम्बुलेंस से गोविंदगढ़ सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रैफर कर दिया, जिसे चौमूं के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चौमूं उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

Published on:
26 Jun 2024 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर