नेशनल हाईवे 8 पर महरोज मोड के पास की घटना, सूचना पर पुलिस व फायर सेफ्टी टीम पहुंची मौके पर, एहतियात के तौर पर ट्रैफिक किया डायवर्ट
नेशनल हाईवे 8 पर सोमवार को एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से गैस रिसाव शुरू हो गया। जिससे हाईवे पर हडकंप मच गया। सूचना पर भाबरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल और फायर सेफ्टी टीमों को मौके पर बुलाया। टीम गैस रिसाव को रोकने के प्रयास में जुटी है। क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा किया गया।
पुलिस के अनुसार टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे 8 पर महारोज मोड पर टैंकर अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया। जिससे उसमें से गैस रिसाव शुरू हो गया। पुलिस ने हादसे के 500 मीटर क्षेत्र में होटल-ढाबों और घरों को ऐतिहात के तौर पर खाली करवाया। वहीं हाईवे पर भी आवागमन रोक कर यातायात को डायवर्ट किया गया है।दमकल और फायर सेफ्टी टीमों ने टैंकर में से गैस रिसाव को रोकने में सफलता हासिल की।