जयपुर

RUHS हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं पर CM के फोन के बाद एक्शन: कार्यवाहक अधीक्षक को हटाया और सहायक प्रोफेसर निलंबित

आरयूएचएस अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के फोन के बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव ने बड़ा एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025
RUHS Hospital

आरयूएचएस अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के फोन के बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने बड़ा एक्शन लिया है। काम में लापरवाही के चलते विभागीय कार्रवाई की गई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) हॉस्पिटल में नियुक्त कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. महेन्द्र कुमार बैनाड़ा को पद से हटा दिया है। उनकी जगह जयपुरिया हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल को अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। इसके साथ ही माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के सहायक प्रोफेसर डॉ. जितेन्द्र पंडा को पद से निलंबित किया है।

गौरतलब है कि आरयूएचएस अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार को फोन किया था। जिसमें सीएम ने आरयूएचएस में बिना एयरकंडीश्नर ऑपरेशन किए जाने पर जवाब-तलब किया और पूछा मरीजों को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा।

सचिन ने लिखी थी चिठ्ठी

सीएम के फोन के बाद सचिव ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को चिठ्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने विवि की अव्यवस्थाओं के लिए कुलपति, प्राचार्य और अधीक्षक तीनों को ही जिम्मेदार बताते हुए लापरवाह बताया था। जिसके बाद अब आरयूएचएस अधीक्षक और सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है।

Updated on:
16 Apr 2025 03:18 pm
Published on:
16 Apr 2025 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर