जयपुर

बहरोड़ थाना पुलिस की कार्रवाई: रैपिडो ड्राइवर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- पहले बनाया बंधक, फिर फिरौती नहीं मिली, तो कर दी हत्या - आरोपी के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद - प्रकरण में पूर्व में दो आरोपी पहले ही पुलिस ने धर-दबोचे

2 min read
Apr 26, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. एनसीआर से बाइक बुक कर युवक को बहरोड़ लाया गया, बंधक बनाकर मारपीट की और फिरौती मांगी। पैसे नहीं मिलने पर बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस में बहरोड़ थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक की लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है।

फिरौती के लिए की हत्या
19 अप्रेल को बहरोड़ के कुंड रोड पर कपास मील के पीछे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त राहुल कुमार (26वर्ष) निवासी हनुमान नगर, थाना खोहरी कलां जिला नूंह, हरियाणा के रूप में हुई, जो कि गुरुग्राम में रैपिडो बाइक टैक्सी का काम करता था। राहुल 18 अप्रेल को अपनी बाइक और मोबाइल फोन के साथ घर से निकला था। शाम तक परिजनों को उसके फोन से फिरौती की मांग की कॉल आने लगी। अगली सुबह उसकी लाश मिली।

चार लोगों ने की थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि बिलासपुर की एक डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले तीन युवकों ने रैपिडो के माध्यम से बाइक बुक करा राहुल को गुरुग्राम से बहरोड़ बुलाया और चौथे साथी को भी वहीं बुलाकर राहुल को बंधक बना लिया। फिरौती की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की तेजी से खुली साजिश
बहरोड़ थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर ट्रेसिंग और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर घटना में लिप्त मुख्य आरोपी नितेश पुत्र नरेश स्वामी (22 वर्ष) निवासी भावता की ढाणी वार्ड नं. 23 थाना बहरोड़ को सोमनाथ सोसायटी बहरोड़ से गिरफ्तार किया। मृतक की बाइक भी उसी के पास से बरामद हुई। दो अन्य आरोपी गौरव और रोहित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीनों को न्यायालय ने 28 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

क्यूआरटी टीम की रही विशेष भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में क्यूआरटी टीम की विशेष भूमिका रही। कोटपूतली के कांस्टेबल मनोज कुमार की खास भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और तत्परता से पुलिस को सफलता हासिल हुई।

Published on:
26 Apr 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर