- फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
कोटपूतली-बहरोड़. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांढण थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए संत अनिल पुरोहित से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर अरुण उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज व वृताधिकारी कृतिका यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।
संत अनिल पुरोहित ने रिपोर्ट दी थी कि वे मांढण स्थित सिद्ध सेवाधाम में निवास करते हैं। वहीं का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अरुण उर्फ अर्जुन उनसे 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। संत ने आरोप लगाया कि आरोपी ने एक गिरोह तैयार कर रखा है जिससे पूरा क्षेत्र भयभीत है। साथ ही यह भी कहा गया कि आरोपी गांजे का धंधा करता है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद संगीन रहा है। हत्या, डकैती, अवैध नशे के कारोबार से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त यह हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से पुलिस के रडार पर था, लेकिन हर बार बच निकलता था। इस बार मांढण पुलिस की विशेष टीम ने कमर कस ली थी। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर दबिश देकर अरुण उर्फ अर्जुन पुत्र रामनिवास उर्फ लालाराम यादव (30वर्ष) निवासी मांढण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह वर्तमान में हत्या के एक मामले में जमानत पर चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के गिरोह व अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले में पूछताछ जारी है।