जयपुर

Rajasthan News: अरावली क्षेत्र में होगा वनीकरण कार्य, अलवर-उदयपुर में सर्वाधिक वनीकरण, ड्रोन से वनों का विस्तार, कैमरों से निगरानी

राजस्थान में अरावली ग्रीन वॉल योजना के तहत उदयपुर और अलवर जिले में सर्वाधिक वनीकरण का कार्य होना है। ड्रोन के जरिए वनों के विस्तार और सीसीटीवी कैमरों से वनों की होगी निगरानी

2 min read
Apr 28, 2025

Aravali Green Wall: गुजरात से दिल्ली तक बनने वाली अरावली ग्रीन वॉल के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के लिए अलग से 'हरित अरावली' योजना तैयार की गई है। वन विभाग ने इसमें वर्ष 2028-29 तक के लक्ष्य भी तय किए हैं। कार्य योजना में पेड़ों की सुरक्षा और तकनीक का उपयोग करके वनों का विस्तार करने का प्रावधान किया है।

ड्रोन से वनों का विस्तार, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

दुर्गम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वनों का विस्तार तेज करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। ड्रोन के जरिए बीज बोए जाएंगे। चालू वित्तीय वर्ष में 32241 हेक्टेयर क्षेत्र में वनीकरण और भूमि उपचार का कार्य प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने बजट में हरित अरावली विकास परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अरावली क्षेत्र में सबसे ज्यादा अलवर और उदयपुर जिले में वनीकरण कार्य होगा।

सुरक्षा के लिए लगाएंगे सौर ऊर्जा चलित बाड़

अत्याधिक संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को रोकने लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आग से सुरक्षा के लिए फायर लाइन बनाई जाएगी। कंक्रीट दीवार, कांटेदार तार बाड़, चेन लिंक बाड़, झाड़ीदार बाड़ और सौर ऊर्जा चलित बाड़ लगाने पर विचार किया जा रहा है। ऊर्जा चलित बाड़ हल्का विद्युत प्रवाह उत्पन्न करती है और अवैध प्रवेश को रोकती है।

अजमेर 10,214
अलवर 13,250
बांसवाड़ा 9,804
भरतपुर 2,600
भीलवाड़ा 9,325
चित्तौड़गढ़ 9,314
दौसा 2,450
डूंगरपुर 7,990
जयपुर 13,420
झुंझुनूं 5,865
करौली 7,261
नागौर 8,230
पाली 3,713
प्रतापगढ़ 8,082
राजसमंद 4,997
सवाईमाधोपुर 4,850
सीकर 4,867
सिरोही 4,132
उदयपुर 18,495
कुल क्षेत्रफल हेक्टेयर में 1,48,859
वर्ष 2028-29 का लक्ष्य
Updated on:
28 Apr 2025 09:21 am
Published on:
28 Apr 2025 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर