एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान में मॉक ड्रिल होगी।
Mock Drill in Rajasthan: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद जयपुर में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी। इसकी तैयारियां जयपुर जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जयपुर में इसको लेकर ऑपरेशन अभ्यास होगा।
शहर में शाम चार बजे अलग-अलग स्थानों पर सायरन बजेंगे। शहर में जिन स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा उनमें राजभवन, डीएसओ ऑफिस, कलक्ट्रेट, शासन सचिवालय, बीएसएनएल ऑफिस (एमआइ रोड), गवर्नमेंट हॉस्टल, चांदपोल, शास्त्री नगर, चौगान स्टेडियम और सांगानेरी गेट शामिल हैं। एयर स्ट्राइक से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर रहेंगी। प्लेस ऑफ इंसिडेंट पर पहुंचने के लिए सुरक्षा एजेंसियों का समय चैक किया जाएगा।
यहां सिविल डिफेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों सहित अन्य एजेंसियां संयुक्त अभ्यास करेंगी और मौके पर नागरिकों को सुरक्षित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश के शहरों में शाम 7:58 बजे से 8 बजे तक सायरन बजाया जाएगा। फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियां से 2 मिनट तक सायरन बजाया जाएगा। रात 08 बजे से रात 08 बजकर 10 मिनट तक देश हित में लाइट बन्द रखें।
युद्ध के समय शहर में सिविल डिफेंस की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें चीफ वार्डेन ऑफिसर कमांडिंग करेंगे। साइमेंटिनियस ब्राड कास्टिंग सिस्टम लगाया जाता है जो वायु सेना के कंट्रोल रूम से हाट लाइन पर जुड़ता है। इसमें वायु सेना की ओर से संदेश आते रहते हैं।
रात को ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान एक रेंज में पॉवर कट किया जाएगा। लोगों को इसमें सहयोग की अपील की गई है। अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी जगह लाइट बंद रहेंगी। लोगों से अपील की गई है कि वे ब्लैकआउट में सहयोग करें। अगर किसी के पास इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था है तो वे भी बंद रखें। वाहन चालक भी ब्लैक आउट के दौरान वाहन सड़क किनारे रोककर लाइट बंद रखें। वहीं लोग मोबाइल की टॉर्च भी नहीं जलाएं।
राजस्थान में यहां अति संवेदनशीलः कोटा, रावतभाटा
संवेदनशीलः अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर,
जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड़, नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी इनकी भी
निगरानीः फुलेरा (जयपुर) नागौर (मेडता रोड) जालौर, ब्यावर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर) सवाईमाधोपुर,पाली , भीलवाड़ा