जयपुर

सीएम भजनलाल के बाद अब डिप्टी सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रेमचंद बैरवा के काफिले में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक

Deputy CM Premchand Bairwa security Lapse: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सेंध के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

2 min read
Dec 14, 2024

Rajasthan Security Lapse: जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सेंध के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दूदू के पास देर रात डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के काफिले में अचानक ट्रक घुस गया। ऐसे में उप मुख्यमंत्री का काफिला कुछ समय के लिए सड़क किनारे रोकना पड़ा। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा देर रात चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 48 पर दूदू के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक डिप्टी सीएम के काफिल में घुस गया। शराब के नशे में चूर चालक ट्रक को कुछ दूरी तक लहराते चलता रहा।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

काफिले में ट्रक को देख डिप्टी सीएम ने गाड़ियों को सड़क किनारे रुकवाया। इसके बाद सुरक्षा में लगे अधिकारियों को फटकार लगाई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शराब पीकर हाइवे पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

मौजमाबाद थाना पुलिस ने डिप्टी सीएम के काफिले में ट्रक घुसाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रहलाद सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी हरसौली थाना किशनगढ़ रेनवाल के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

उपराष्ट्रपति और सीएम की सुरक्षा में भी हुई थी चूक

बता दें कि राजधानी जयपुर में 11 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। जगतपुरा स्थित महल रोड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले एक तेज रफ्तार कार घुस गई थी और काफिले की गाड़ी से टकरा गई थी।

इस हादसे में एएसआई सुरेन्द्र की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हैरान करने वाली बात ये थी जहां पर सीएम के काफिल में हादसा हुआ था, वहीं पर हादसे के पौने घंटे बाद ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस गया था।

Also Read
View All

अगली खबर