जयपुर

चरण मंदिर में दर्शन करने गए युवक का चार दिन बाद भी नहीं चला पता, एसआईटी करेगी जांच

नाहरगढ़ की पहाड़ी में लापता हुआ एक युवक का शव मिलने के बाद लापता चल रहा दूसरा भाई पुलिस प्रशासन के लिए मिस्ट्री बनता जा रहा है।

2 min read
Sep 04, 2024

नाहरगढ़ की पहाड़ी में लापता हुआ एक युवक का शव मिलने के बाद लापता चल रहा दूसरा भाई पुलिस प्रशासन के लिए मिस्ट्री बनता जा रहा है। चार दिन से लापता चल रहे युवक की तलाश के लिए सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, वन विभाग की टीम नाहरगढ़ के जंगलों में लगातार तलाश कर रही है। सुबह 8.30 बजे सर्च अभियान शुरू हुआ जो शाम 6.30 बजे खत्म हुआ। बुधवार को सर्च टीम ने 15 से 20 किमी के दायरे में राहुल की हर झाड़ी और गुफा में तलाश की। पुलिस को अभी तक राहुल से जुड़ा हुआ कोई भी सामान, जिसमें मोबाइल, कपड़े तक नहीं मिला है। पुलिस लापता युवक राहुल शर्मा की सीडीआर भी निकाल रही है। उसकी किन किन लोगों से बात हुई थी। उधर मृतक आशीष के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

हथिनी कुण्ड, चरण मंदिर के आस-पास की तलाश
लापता हुए युवक राहुल शर्मा की तलाश के लिए हथिनी कुंड, जयगढ़ की तरफ, विद्याधर नगर से नाहरगढ़ के उपर, श्मशान भूमि, नाहरगढ़ के उपर भट्टा बस्ती के आस-पास के क्षेत्र में लापता राहुल की तलाश की।

परिजनों से मिले विधायक, कहा हेलीकॉप्टर से तलाश की जाए
मृतक आशीष और लापता राहुल के शोक संतृप्त परिवार से मिलने के लिए बुधवार को सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा उनके घर पहुंचे और परिवार जनों को ढांढस बधांया। परिवार वालों की मांग पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से बात की। उन्होंने कहा कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान चलाया जाए। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता विकास मीणा ,प्रमोद शर्मा ,आलोक पारीक आदि लोग साथ रहे।

डीसीपी (नॉर्थ) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि पर्वतीय कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी राहुल शर्मा और आशीष शर्मा की 1 सितंबर को शास्त्रीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 2 सितंबर को आशीष शर्मा का शव नाहरगढ़ की पहा़ड़ियों में मिला था। राहुल शर्मा का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके चलते डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व मे विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

Published on:
04 Sept 2024 11:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर