जयपुर

Raksha Bandhan 2025: 4 साल बाद रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, 3 महाशुभ योग एक साथ, जानिए अत्यंत शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025 Shub Muhurat: जयपुर के ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी और भद्रा काल एक दिन पूर्व ही समाप्त हो चुका होगा।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार पूर्ण शुभता और विशेष संयोगों के साथ 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बहनों को भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने का पूरा दिन मिलेगा, क्योंकि इस वर्ष भद्रा का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। पंचांग के अनुसार यह अवसर अत्यंत शुभ और दुर्लभ योगों से युक्त रहेगा। चार वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें

मिसाल: रक्षाबंधन पर बहन ने दिया भाई को जिंदगी का अनमोल तोहफा

पूरे दिन राखी बांधने का शुभ समय

जयपुर के ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी और भद्रा काल एक दिन पूर्व ही समाप्त हो चुका होगा। ऐसे में बहनें दिनभर भाइयों को राखी बांध सकेंगी। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त दोपहर 2:13 बजे से 9 अगस्त दोपहर 1:25 बजे तक राखी बांधना अत्यंत शुभ रहेगा। चूंकि सूर्य उदय के बाद पूर्णिमा तिथि दो घंटे 24 मिनट से अधिक रहेगी, अतः रक्षाबंधन पूरे दिन मनाया जा सकेगा। इस अवधि में कोई ग्रहण, भद्रा या अशुभ ग्रह संयोग नहीं रहेगा।

यह वीडियो भी देखें

तीन महाशुभ योग बन रहे हैं

ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार, इस रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, शोभन योग और सर्वार्थसिद्धि योग जैसे तीन महाशुभ संयोग बन रहे हैं। ये योग सभी राशियों के जातकों के लिए फलदायक रहेंगे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने मुस्लिम युवक का कर दिया दाह संस्कार, DNA जांच के बाद मां के निकल गए आंसू

Also Read
View All

अगली खबर