29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, 21 बीघा जमीन पर बुलडोजर चला

जेडीए ने अवैध कॉलोनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) शिल्पा चौधरी के निर्देशन में प्रवर्तन शाखा ने जोन-11 और जोन-12 क्षेत्र में करीब 21 बीघा निजी खातेदारी की कृषि भूमि पर विकसित की जा रही तीन नई कॉलोनियों को ध्वस्त किया। प्रवर्तन शाखा को […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Dec 26, 2025

जेडीए ने अवैध कॉलोनियों पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) शिल्पा चौधरी के निर्देशन में प्रवर्तन शाखा ने जोन-11 और जोन-12 क्षेत्र में करीब 21 बीघा निजी खातेदारी की कृषि भूमि पर विकसित की जा रही तीन नई कॉलोनियों को ध्वस्त किया। प्रवर्तन शाखा को सूचना मिली थी कि बगरू में 13 बीघा कृषि भूमि पर बिना जेडीए स्वीकृति और भू-रूपांतरण के जमीन को समतल कर मिट्टी-ग्रेवल की सड़कें और अन्य निर्माण कर अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी की जा रही है। इस पर प्रवर्तन दस्ते ने सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए।

इसी तरह ग्राम देवलियां, तहसील सांगानेर में करीब 2 बीघा भूमि पर बनाई गईं ग्रेवल सड़कें, सीमेंट ब्लॉक की बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण तोड़कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।

सिरसी रोड स्थित ग्राम नाडियां में लगभग 4 बीघा कृषि भूमि पर मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, टीनशेडनुमा कोठरियां, कई प्लॉट की बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण कर कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलते ही जोन-12 की टीम मौके पर पहुंची और सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।