जयपुर

बी.टी.कपास की बुवाई से पहले कृषि विभाग अलर्ट मोड पर

- किसानों को सलाह: अधिकृत विक्रेताओं से ही खरीदें बीज, नकली बीज खरीदने से बचें - विभाग को दें तत्काल सूचना, नकली बीज बेचने वालों पर गिरेगी गाज

2 min read
Apr 20, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. जिले में बी.टी. कपास की बुवाई का समय नजदीक है और ऐसे में किसानों को फर्जी बीज विक्रेताओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि बी.टी. कपास का बीज केवल अधिकृत बीज विक्रेताओं से ही खरीदें और पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें। बिल में बीज की किस्म, लॉट नंबर और कम्पनी का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।

संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र जैन ने बताया कि पक्के बिल के बिना नकली बीज दिए जाने की संभावना बनी रहती है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि कोई विक्रेता पक्का बिल देने से मना करता है तो उसकी शिकायत तुरंत कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी या बहरोड़ स्थित सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में की जाए।
राज्य सरकार द्वारा केवल चयनित कंपनियों और किस्मों के बीजों को ही अनुमति प्रदान की जाती है जो क्षेत्रवार निर्धारित होती हैं। इसलिए किसान अधिकृत और अनुमोदित बीज ही खरीदें। खासतौर पर यह भी चेतावनी दी गई है कि गांवों में वाहन से घूम-घूम कर बीज बेचने वालों से कोई भी बीज न खरीदा जाए और ऐसे मामलों की तुरंत जानकारी विभाग को दें।

बीज विक्रेताओं को भी सख्त निर्देश

वहीं जिले के सभी अधिकृत बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे केवल अनुमोदित कंपनियों और किस्मों का ही बीज पक्के बिल के साथ विक्रय करें। यदि किसी विक्रेता के पास अनाधिकृत बीज पाया गया या शिकायत मिली तो संबंधित का बीज लाइसेंस निलंबित कर उसे निरस्त कर दिया जाएगा और बीज जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

किसानों को चाहिए कि गुणवत्ता वाला, प्रमाणित बीज ही खरीदें और विक्रेताओं को प्रतिष्ठान पर उपलब्ध बीज का कंपनी का लाइसेंस, क्रय बिल और भंडारण पंजिका में इंद्राज अनिवार्य रूप से उपलब्ध होना चाहिए। किसानों की आय और फसल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग इस विषय पर गंभीर है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महेन्द्र जैन, संयुक्त निदेशक कृषि-कोटपूतली-बहरोड़

Published on:
20 Apr 2025 10:19 am
Also Read
View All
Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

जयपुर में विधानसभा के सामने थार का तांडव: बगल में महिला और हाथ में मोबाइल पर बात करते मचाया कोहराम, 4 गाड़ियों को रौंदा

अगली खबर