जयपुर

Rajasthan: पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाएंगे ‘हवाई टैंक’, राजस्थान में बॉर्डर पर होंगे तैनात, जानें AH-64E क्यों है खास?

AH-64E Attack Helicopter: भारत को अमरीका से अगले हफ्ते हाईटेक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों (एएच-64ई) की नई खेप मिलने वाली है। ये हेलीकॉप्टर राजस्थान की पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात होंगे।

2 min read
Jul 17, 2025
एएच-64ई। फोटो: एएनआई

AH-64E Attack Helicopter: भारत को अमरीका से अगले हफ्ते हाईटेक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों (एएच-64ई) की नई खेप मिलने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक खेप 21 जुलाई तक भारत पहुंच सकती है। ये हेलीकॉप्टर राजस्थान की पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात होंगे। इनसे पश्चिमी सीमा पर सेना की रणनीतिक व हमलावर क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।

सेना ने इन हेलीकॉप्टरों के लिए अलग से बेड़ा पहले ही तैयार कर लिया था। जोधपुर में 15 माह पहले इसकी शुरुआत हो चुकी है। अपाचे एएच-64ई को दुनिया के सबसे ताकतवर हेलीकॉप्टर में गिना जाता है। इनकी खेप ऐसे समय मिल रही है, जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारतीय सेना को अमरीका से छह अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले तीन हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी के बाद बाकी तीन इसी साल के अंत तक आ जाएंगे। अपाचे की पहली खेप जून, 2024 में आने वाली थी, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण यह शेड्यूल टल गया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून मेहरबान! एशिया का सबसे बड़ा कच्चा बांध 30 साल में पहली बार जुलाई में छलकने को आतुर

एएच-64ई। फोटो: एएनआई

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत

इसमें 2 स्टैंडर्ड क्रू हैं। इसकी लंबाई 48.16 फुट और ऊंचाई 15.49 फुट है। अपाचे हेलीकॉप्टर का रोटर डायमीटर 48 फुट है। इसका प्राइमरी मिशन ग्रोस वेट 6838 किलो है। इसका मैक्सिमम ऑपरेटिंग वजन 10,432 किलोग्राम है।

रात के अंधेरे में भी दुश्मन की शामत

अपाचे एएच-64ई को ‘हवाई टैंक’ भी कहा जाता है। यह हेलीकॉप्टर 30 एमएम की चेन गन, एजीएम-114 हेलफायर मिसाइल, रॉकेट्स व अन्य हथियारों से लैस है। स्टील्थ डिजाइन के कारण यह दुश्मन के रडार की पकड़ में नहीं आता। इसके इन्फ्रारेड नाइट विजन सिस्टम व सेंसर रात को भी दुश्मन को देख सकते हैं।

365 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम

यह हेलीकॉप्टर करीब 365 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसकी रेंज करीब 480 किलोमीटर है। इसमें हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले, डिजिटल कम्युनिकेशन और बैटल मैनेजमेंट सिस्टम लगा है, जो इसे नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर में बेहद सक्षम बनाता है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

Also Read
View All

अगली खबर