जयपुर

अखिल भारतीय सजातीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न, 23 बटुकों ने धारण किए यज्ञोपवित

23 बटुकों (बालकों) का यज्ञोपवित संस्कार विधि विधान और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूरा हुआ। जयपुर, बीकानेर,दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, झालावाड़ आदि शहरों से आए बटुक, बटुक परिवार सहित लगभग दो हजार सजातीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए।

less than 1 minute read
Apr 22, 2024

कृष्ण, भट्ट, तैलंग समाज धर्मार्थ सेवा समिति का अखिल भारतीय स्तर पर सजातीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार रविवार को मानसरोवर के अरावली मार्ग,सैक्टर -8 स्थित सामुदायिक केंद्र में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 23 बटुकों (बालकों) का यज्ञोपवित संस्कार विधि विधान और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूरा हुआ।

आयोजन समिति के अनुसार इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के जयपुर, बीकानेर,दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, झालावाड़ आदि शहरों से आए बटुक एवं बटुक परिवार व सगे संबंधि बंधुओं सहित लगभग दो हजार सजातीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए।

23 पारंपरिक मंडप और हवन वेदियों को पीत वस्त्र की मंडप चाॅंदनी से सुसज्जित किया गया। जबकि 23 सह उपाध्याय,एक मुख्य आचार्य (उपाध्याय) श्री विनत भट्ट के मंत्रोच्चार निर्देश द्वारा वैदिक रीतियों को सम्पन्न करवाया गया।



Published on:
22 Apr 2024 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर