जयपुर

जयपुर में JEN से थाने में अभद्रता का आरोप, निगमकर्मियों ने थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत

जयपुर के बस्सी थाने में ट्रांसफॉर्मर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता ने अभद्रता व धक्का-मुक्की का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Mar 12, 2025
बस्सी पुलिस स्टेशन

जयपुर के बस्सी थाने में मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए विद्युत निगम के उपखंड बांसखोह के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार मीना ने अभद्रता व धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। मीना ने ड्यूटी ऑफिसर (डीओ) पर आरोप लगाया कि उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय करीब एक घंटे तक थाने में बैठाए रखा। सूचना के बाद विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं सहायक अभियंता समेत कई अधिकारी थाने पहुंचे, तब पुलिस ने जेईएन को छोड़ा।

मीना ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर चोरी की दो वारदात की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने गए, लेकिन ड्यूटी अधिकारी सब इंस्पेक्टर ने उन पर आरोप लगाया कि निगम वाले ही चोरियां करवाते हैं और उनके साथ गाली गलौज कर धक्का-मुक्की की। वहीं उन्हें थाने में बैठा दिया। निगम के सहायक अभियंता खंड बांसखोह अंकित ने थाना प्रभारी अभिजीत पाटिल को रिपोर्ट दी।

थाने पहुंचे निगमकर्मी, जताया रोष

कनिष्ठ अभियंता के साथ पुलिस थाने में अभद्रता की सूचना पर बस्सी व बांसखोह में कार्यरत विद्युत निगमकर्मियों ने थाने में पुलिस के रवैये पर रोष प्रकट किया और पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना प्रभारी को रिपोर्ट भी सौंपी।

कनिष्ठ अभियंता रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे। वे पुलिस पर चोरियां कराने के आरोप लगाने लगे। रिपोर्ट पर पुलिस कार्रवाई भी लिख दी थी। उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की गई। मनोज कुमार, ड्यूटी ऑफिसर, थाना बस्सी

मामले को लेकर विद्युत निगमकर्मी उनके पास आए थे। इससे पहले उन्होंने समझाइश कर मामले को शांत कर दिया था। ऐसी कोई बात नहीं है। - अभिजीत पाटिल, थाना प्रभारी, बस्सी

Published on:
12 Mar 2025 07:57 am
Also Read
View All

अगली खबर