24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो चालक की पत्नी के साथ हुई साइबर ठगी, गलती से पैसे आने का झांसा देकर ठग लिए 27 हजार रुपए

Patrika Campaign For Cyber Safety: यह घटना दर्शाती है कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग अब पहले से ज्यादा शातिर और योजनाबद्ध तरीके से ठगी कर रहे हैं। सोशल इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग करके वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Mar 12, 2025

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों ने एक महिला को अपने जाल में फंसा कर 27 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह घटना कोटा के कैथूनीपोल क्षेत्र की है, जहां ऑटो चालक की पत्नी बबीता सोलंकी को ठगों ने फोन कर उनके खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर होने की बात कही और उन्हें वापस करने का दबाव बनाया। महिला ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

बबीता सोलंकी ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं, जिनके इलाज के लिए उन्होंने कुछ पैसे जुटाए थे। उसी दिन उन्होंने अस्पताल में 15 हजार रुपए भी जमा किए थे। इसी बीच ठगों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उनके खाते में गलती से कुछ रुपए ट्रांसफर हो गए। ठगों ने महिला को विश्वास दिलाया कि उन्हें ये पैसे जल्द वापस करने होंगे। महिला ने बताया कि ठगों ने लगातार कॉल कर उन पर दबाव बनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने बबीता के पति का नाम लेकर यह धमकी भी दी कि यदि पैसे नहीं लौटाए गए तो यह मामला बड़ा हो सकता है।


यह भी पढ़ें : Patrika Raksha Kavach Abhiyan: CBI अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश, पत्रिका ‘रक्षा कवच’ ने दी सुरक्षा

ऐसे दिया अंजाम

महिला के अनुसार, पहले ठगों ने बताया कि उनके पति ने उनके खाते में 13 हजार डलवाने के लिए कहा है। कुछ समय बाद एक कॉल आया कि 10 हजार डल चुके हैं और बाकी 3 हजार जल्द आएंगे। थोड़ी देर बाद ठग का फिर फोन आया कि गलती से 3 हजार की बजाय 30 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। इसके बाद ठगों ने महिला को जल्दी से 27 हजार रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब तक महिला ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए, ठग लगातार कॉल करते रहे और डराने की कोशिश करते रहे। ठगों की लगातार कॉल और दबाव के चलते महिला घबरा गई और 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने अपने खाते की जांच की तो कोई अतिरिक्त पैसे जमा नहीं हुए थे। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई।

साइबर ठगी की बढ़ती घटनाएं

यह घटना दर्शाती है कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग अब पहले से ज्यादा शातिर और योजनाबद्ध तरीके से ठगी कर रहे हैं। सोशल इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग करके वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इस मामले में भी ठगों ने महिला के पारिवारिक संबंधों का फायदा उठाकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया।

साइबर थाने में दर्ज हुई शिकायत

साइबर थाना सीआई सतीश चंद ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि ऑनलाइन लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें और अनजान नंबर से आए फोन कॉल्स पर तुरंत विश्वास नहीं करें। किसी भी संदिग्ध कॉल पर पहले पूरी तरह से जांच करें और जरूरत पड़ने पर साइबर पुलिस से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : Patrika Raksha Kavach Abhiyan: 42 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार