इस अवसर पर 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 200 से अधिक वरिष्ठ जनों को माला, शॉल, गीता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ और कल्पतरु शिक्षा समिति के सहयोग से एक भव्य वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वार्ड 78 में समारोह का आयोजन हुआ। इ स अवसर पर 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 200 से अधिक वरिष्ठ जनों को माला, शॉल, गीता और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अयोध्या से पधारे संत महाराज श्री उमाशंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील गौड़ ने कहा कि यह आयोजन बुजुर्गों को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित करने और उनके योगदान को समाज के सामने लाने के उद्देश्य से किया गया।
ओलंपियन श्रीराम सिंह शेखावत, वार्ड पार्षद रवि उपाध्याय और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। महिला शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका और कार्यक्रम संयोजक टीम के समर्पण ने आयोजन को सफल बनाया।