जयपुर

Animal Welfare: बड़ा कदम, 1.11 करोड़ गौवंश को मिलेगा नया जीवन, शुरू हुआ राजस्थान में विशेष अभियान

Rajasthan Cattle Vaccination: गौवंश के लिए सुरक्षा कवच तैयार, दो महीने चलेगा राज्यव्यापी टीकाकरण मिशन, गौमाता को बचाने की महायोजना शुरू, जानिए क्या है सरकार की रणनीति।

2 min read
Jun 03, 2025
पशुपालन मंत्री ने किया लंपी रोग प्रतिरोधक टीकाकरण अभियान का शुभारंभ। फोटो-पत्रिका

Lumpy Skin Disease: जयपुर। राजस्थान सरकार ने पशुधन की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए सोमवार से राज्यव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला से इस अभियान की औपचारिक शुरुआत प्रदेश के पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने की। इस मौके पर उन्होंने गौवंश की पूजा कर चारा खिलाया तथा गोशाला का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत वर्ष 2025-26 में 1 करोड़ 11 लाख 57 हजार गौवंशीय पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री कुमावत ने बताया कि यह अभियान मानसून से पहले दो माह तक चलेगा, जिससे आवश्यक हर्ड इम्युनिटी समय पर विकसित हो सके और रोग के फैलाव को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

लंपी रोग एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी

लंपी रोग एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी है, जिससे मुख्य रूप से गौवंश प्रभावित होते हैं। इससे न केवल पशुओं की जान को खतरा होता है, बल्कि पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी राज्य में लगभग 95 प्रतिशत गौवंश का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया था, जिससे रोग का प्रभाव काफी हद तक नियंत्रित रहा और गौवंश की हानि नगण्य रही।

अभियान के लिए की माइक्रोलेवल प्लानिंग

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत जिले और ब्लॉक स्तर पर माइक्रोलेवल प्लानिंग की गई है। इसके अनुसार, प्रत्येक संस्था को उनके क्षेत्र में मौजूद पशुओं की संख्या के आधार पर टीकाकरण लक्ष्य आवंटित किया गया है।

विभाग ने पहले ही सर्वेक्षण, निदान और नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाकर पशुपालकों को लंपी रोग और उसके बचाव के उपायों की जानकारी भी दी जा रही है।

Published on:
03 Jun 2025 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर