जयपुर

अतिभारी बारिश की चेतावनी, रामगढ़ बांध में कृत्रिम बरसात का कार्यक्रम स्थगित, जानें अब कब होगी

जयपुर के रामगढ़ बांध में 31 जुलाई यानि गुरुवार को कराई जाने वाली पहली बार कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दी है।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
रामगढ़ बांध: फाइल फोटो पत्रिका

जयपुर। कई दशक से जलराशि का इंतजार कर रहे जयपुर के रामगढ़ बांध में अब पहली बार कृत्रिम बरसात करवाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन इस बीच 31 जुलाई यानि गुरुवार को कराई जाने वाली कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दी है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार (31 जुलाई) को जयपुर जिले में अतिभारी का अलर्ट जारी किया है।

किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मौसम विभाग की और अतिभारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए जमवारामगढ़ बांध में गुरुवार को प्रस्तावित क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कृत्रिम बारिश का नया कार्यक्रम शीघ्र निर्धारित किया जाएगा, जिसकी सूचना जल्द दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

Jaipur: रामगढ़ बांध पर रडार से बादलों की जासूसी, कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां तेज, लबालब होगा डेम

31 जुलाई को दोपहर 3 बजे होनी थी लॉन्चिंग

इस तकनीक की औपचारिक लॉन्चिंग 31 जुलाई दोपहर 3 बजे की होनी थी, जिसमें कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना कृत्रिम वर्षा यंत्रों का आरंभ करना था। लॉन्चिंग के साथ ही 14 अगस्त तक ड्रोन की ट्रायल उड़ानें की जानी थी। यह पहल देश में अपने आप में अनूठी होगी, क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से एयरक्राट जैसे ड्रोन के जरिए बारिश करवाई जाएगी।

नासा और मौसम विभाग से तकनीकी मदद

वैज्ञानिकों की ओर से इस तकनीक में नासा उपग्रह और भारतीय मौसम विभाग के राडार की सहायता से मौसम के आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि ड्रोन उड़ान और छिड़काव के लिए उपयुक्त समय निर्धारित किया जा सके।

ये भी पढ़ें

Ramgarh Dam: इंतजार होगा पूरा… जयपुर के रामगढ़ बांध में उड़ा ड्रोन, देश में पहली बार होगी कृत्रिम बारिश, जानिए कैसे?

Updated on:
30 Jul 2025 04:37 pm
Published on:
30 Jul 2025 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर