जवाहर कला केंद्र में चल रहे हस्तशिल्प मेले में इन दिनों हस्तशिल्पियों के हाथों का जादू कला के कद्रदानों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मेले में विभिन्न प्रांतों के दस्तकार और हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं हस्तशिल्पियों में शामिल अलीगढ़ के नदीम हाशमी इस साल मेले में खुर्जा की कलात्मक सुराई लेकर आए है, जोकि चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए जानते हैं नदीम हाशमी से डिजाइनदार और कलात्मक 'सुराई' की कहानी।
जयपुर। लोकरंग महोत्सव जहां कलाकारों को नई पहचान दिलाता है, वहीं उत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र में लगने वाला राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला भी हस्तशिल्पियों के हुनर को सलाम करता है। यह कहना है अलीगढ़ के मशहूर हस्तशिल्पी नदीम हाशमी का। खुर्जा की क्रॉकरी आइटम्स से भारी तादाद में डिजाइनदार मग और 'सुराही' बनाने वाले नदीम कहते हैं कि क्रॉकरी प्रोडक्ट्स पर हैंडपेंटिंग करना इतना आसान नहीं है। क्योंकि कच्चे प्रोडक्ट को तकरीबन 1100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पकाया जाता है और फिर उस पर हैंडपेंटिंग की जाती है। हालांकि ज्यादातर काम मशीनों से होता हैं लेकिन कलात्मक प्रोडक्ट्स के लिए हाथ की कारीगरी ही मायने रखती है।
उन्होंने बताया कि लोकरंग उत्सव में हस्तशिल्पियों को उनकी कारीगरी के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसी मकसद से उन्होंने डिजाइनदार और कलात्मक सुराही को तैयार किया है। खुर्जा की क्रॉकरी दुनिया भर में मशहूर है। इसीलिए कला के कद्रदान इस क्रॉकरी को घरों और ऑफिस में सजाते हैं। वैसे तो इस प्रोडक्ट के बने कप, मग, डिनर सेट की डिमांड हमेशा रहती है। मगर एंटीक आइटम के तौर पर बनाई गई चीजों को विभिन्न मेलों और त्योहारों पर पसंद किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक डिजाइनदार और कलात्मक 'सुराही' का निर्माण किया है। करीब 20 इंच लंबी इस 'सुराही' को बनाने में छह महीने से ज़्यादा का वक़्त लगा है। क्योंकि इसमें हैंडपेंटिंग के जरिए इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाए गए। अमूमन इस प्रकार की 'सुराही' की लंबाई 4 से 5 इंच होती है, लेकिन कुछ अलग करने के इरादे से इस 'सुराही' को तैयार किया है।
नदीम बताते हैं कि खुर्जा के क्रॉकरी उद्योग का सीधा मुकाबला चाइना के सामानों के साथ होता है। सरकार अगर टैक्स में कमी करे तो प्रोडक्ट्स के दामों में काफी कमी आए। इससे हम चीन के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में अपने व्यापार को पहुंचा सकते हैं। उनका कहना है कि सैकड़ों की तादाद में हस्तशिल्प इस उद्योग से जुड़े हैं और विदेशों में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनकी बनाई कलात्मक 'सुराही' की सराहना कर चुके हैं।
नदीम ने बताया कि एक चाय मग तैयार होने के लिए उसे 13 चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। क्योंकि इसे बनाने से पहले एक खास तरह की मिट्टी से पहले तो मशीन की मदद से पानी निकाल लिया जाता है। इसके बाद उसे निर्वात करने के लिए मशीन की ही मदद से हवा निकाली जाती है। इससे मग या कप में दरार पड़ने की संभावना खत्म हो जाती है। इसके बाद यह मिट्टी एक सांचे में ढाली जाती है, जिससे कप या मग के आकार की एक चीज बनकर तैयार होती है। इसके बाद इस पर सफाई और चमक लाने के लिए पॉलिश इत्यादि का काम किया जाता है। गौरतलब है कि जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में विभिन्न प्रांतों के कलाकार अपने-अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहे हैं।