Rajasthan Global Investment Summit: इधर मोदी के जयपुर से जाते ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा क्राइम के हालातों पर भजनलाल सरकार को घेरा।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां कह कि पिछले एक साल में क्राइम और करप्शन कम हुआ है। इधर मोदी के जयपुर से जाते ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा क्राइम के हालातों पर भजनलाल सरकार को घेरा।
डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि " राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं।
उम्मीद है सरकार सिर्फ एमओयू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी।
सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।