Rajasthan Monsoon: राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश समेत हाडौती अंचल में बीते बो दिन में हुई जोरदार बारिश से नदी- नाले उफान पर आ गए।
राजस्थान में मानसून मेहरबान है और लगभग सभी जिलों में बरसात हो रही है। वहीं राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश समेत हाडौती अंचल में बीते दो दिन में हुई जोरदार बारिश से नदी- नाले उफान पर आ गए।
एमपी व इटावा क्षेत्र में हुई बारिश से कोटा जिले के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर आ गई। नदी की पुलिया पर सुबह 6 से 7 फीट तक पानी था। शाम तक करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही थी। इसके चलते कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों का सड़क से संपर्क कट गया। बारिश के कारण चंबल और कालीसिंध नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में एक जून से छह जुलाई तक औसत बारिश 75.49 मिलीमीटर है।
शाहाबाद-बारां -195 मिमी
देवली-टोंक -155 मिमी
मालपुरा-टोंक -144 मिमी
पीपलू-टोंक -142 मिमी
किशनगंज-बारां -98 मिमी
परबतसर-नागौर -71 मिमी