जयपुर

‘मुगलों ने हरम में अपनी बहन बेटियों को रखा, इसलिए…’, जयपुर में बोले बाबा रामदेव; योगी और भोगी का बताया अंतर

योग गुरु बाबा रामदेव ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधन देते हुए बच्चों को योग के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025
baba ramdev in jaipur

योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को भारतीय शिक्षा बोर्ड के सौजन्य से जयपुर के एएसआई शैक्षणिक संस्थान में आयोजित वृहद् शिक्षात्मक समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने संबोधन देते हुए बच्चों को योग के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही मंच से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि इनकी मानसिकता कोई नहीं बदल सकता है।

इस अवसर पर भारतीय शिक्षा मंडल अध्यक्ष एन.पी. सिंह, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर मौजूद रहे।

बाबा रामदेव ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि इंसान का अपनी इंद्रियों पर अपने मन पर कंट्रोल होना चाहिए। जो बह गया… वो भोगी और जो ठहर गया… वो योगी, आज की शिक्षा आदमी को योगी नहीं भोगी बना रही है। क्योंकि आज का युवा और बच्चे फोन के एडिक्टेड हो गए है। जिसके चलते आज 90 फीसदी लोगों को डिप्रेशन के शिकार है।

बाबा रामदेव की मुगलों पर टिप्पणी

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड से इंसानों में आत्मानुशासन आएगा। शिक्षा विभाग ने 80 फीसदी हमारे वीरों को जगह दी, जबकि 20 फीसदी देश के लुटेरों को। उन्होंने मुगलों को लेकर कहा कि मुगलों ने अपने हरम में अपनी बहन बेटियों को रखा, इसलिए उनको हरामखोर कहा जाता है। मुगलों ने पाप कर्म किए, इसलिए पूरा राज और वंश खत्म हो गया। उन्होंने देश बर्बाद किया, आज खुद बर्बाद हो गए।

बाबा रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय शिक्षा बोर्ड में पूरे विश्व के बच्चे वेद, दर्शन उपनिषद्, भगवान बुध का धैर्य, महाराणा प्रताप का शौर्य, मीरा बाई की भक्ति पढ़ेंगे।

Updated on:
09 Apr 2025 02:08 pm
Published on:
09 Apr 2025 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर