जयपुर

Good News : बैंकिंग, बीमा और पेंशन योजनाओं की पहुंच अब हर गांव तक, 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

Atal Pension Yojana : देशभर में 1 जुलाई से वित्तीय समावेशन अभियान शुरू, हर ग्राम पंचायत में लगेंगे शिविर, सभी नागरिक उठाएं लाभ, विशेष शिविरों में जुड़ें जनधन, बीमा और पेंशन योजनाओं से।

2 min read
Jul 01, 2025

Jan Dhan Yojana : जयपुर। केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक देशभर में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस त्रैमासिक अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है, जिससे हर पात्र नागरिक को इन योजनाओं से जोड़ा जा सके।

अभियान के मुख्य बिंदुओं में शामिल हैं

1-प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः सत्यापन

2-जिनके पास अभी तक बैंक खाता नहीं है, उनके नए खाते खोलना

3-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन को बढ़ावा देना

हर ग्राम पंचायत में लगेगा एक विशेष ​शिविर

हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो आमतौर पर शनिवार को होगा। ये शिविर जिलाधिकारियों के नेतृत्व में, अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) के समन्वय से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) के सहयोग से इन शिविरों के लिए विस्तृत कार्यक्रम बनाएं और आवश्यक संसाधन जैसे स्थान, आधारभूत सुविधाएं और मानव बल उपलब्ध कराएं।

इन योजनाओं का उठाएं लाभ

राज्य सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय, बैंक शाखा या जिला कार्यालय से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करें और इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Updated on:
01 Jul 2025 12:10 pm
Published on:
01 Jul 2025 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर