जयपुर

‘भैरो सिंह जी की तो उंगली पकड़कर बड़े हुए हैं’, जयपुर में बोले PM मोदी, राजे को इस तरह किया याद; जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi Jaipur Visit: प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में वाटिका रोड पर बड़ी जनसभा आयोजित हुई।

6 min read
Dec 17, 2024

PM Modi Jaipur Visit: प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में वाटिका रोड पर बड़ी जनसभा आयोजित हुई। भजनलाल सरकार के 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' प्रोग्राम में पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंख और श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान को कई बड़ी सौगातें भी दी।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 45000 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें सबसे खास पीएम मोदी द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन करना रहा। क्योंकि इस योजना से राजस्थान के 21 जिले लाभान्वित होंगे।

1. पीएम मोदी ने गोविंद देव जी को किया प्रणाम

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के पास दादिया गांव में अपने संबोधन की शुरुआत गोविंद की नगरी में गोविंद देव जी ने मारो घणा-घणा प्रणाम करते हुए की। उन्होने कहा कि राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और एक साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की तादाद में आशीर्वाद देने के लिए आए हैं। मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपका आशीर्वाद को प्राप्त कर सका।

2. इनवेस्टमेंट समिट को फिर से किया याद

उन्होंने हाल ही में इन्वेस्टमेंट समिट का जिक्र करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं इनवेस्टमेंट समिट के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। ये प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बनाएंगे। रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे। राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को, नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा।

3. प्रदेश को उत्कृष्ट बनाने की कही बात

पीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट यहां पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। यह प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्ट राज्य में से एक बनाएंगे। इससे राजस्थान को निवेश में बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान के पर्यटन और यहां के किसानों को मेरे नौजवान साथियों को उससे बहुत फायदा होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार सुशासन का प्रेरक बन रही है। भाजपा जो भी संकल्प लेती है, ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करती है। आज जो भी कर रहे हैं भाजपा शासन की गारंटी है। तभी तो एक के बाद एक राज्य में आज भाजपा को इतना भारी जल समर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है।

4. भैरों सिंह और राजे को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य जिसकी लगातार सेवा का भाजपा को मौका मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास के सशक्त नींव रखी। उसके बाद वसुंधरा राजे ने कमाल संभाली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल की सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है।

5. सुनाया किस्सा- कैसे आया नर्मदा का पानी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भैरों सिंह शेखावत और जसवंत सिंह मुझसे मिलने गुजरात आए थे। मैंने पूछा कैसे आए तो उन्होंने कहा आपसे ऐसे ही मिलने आए हैं। भैरों सिंह की उंगली पड़कर कई लोग राजनीति में आए हैं, लेकिन वो मेरे सामने बैठे नहीं, खड़े रहे…मैं हैरान रह गया। तब भैरों सिंह ने कहा कि आपने जो किया है वह बहुत बड़ा काम है…आपने नर्मदा नदी का पानी राजस्थान को दिया है, उसी की बदौलत राजस्थान के चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, जालौर, बाड़मेर जिलों को नर्मदा का पानी मिल रहा है।

6. भजनलाल सरकार के काम की तारीफ की

राजस्थान में इस वर्ष क्या-क्या काम हुए हैं उसके बारे में पीएम मोदी ने विस्तार से कहा कि विशेष रूप से गरीब परिवारों, माताओं, बहन- बेटियों व श्रमिकों, विश्वकर्मा साथियों के परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया। पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन चुकी थी। भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तार हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार ने एक साल में हजारों भर्तियां निकाली। पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई।

राजस्थान को अन्य राज्यों की तुलना में महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ता था। यहां भाजपा सरकार बनते ही राजस्थान के भाई और बहनों को राहत मिली है। पीएम सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में पैसा भेजती हैं। अब राजस्थान की डबल इंजन सरकार उसमें इजाफा करके अतिरिक्त पैसे जोड़कर किसानों को मदद पहुंचा रही है। केन्द्र के कामों को भी यहां डबल इंजन की सरकार तेजी से जमीन पर उतार रही है।

7. ERCP को लेकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इन 10 सालों में हमने देश के लोगों को सुविधा देने पर बहुत जोर दिया है। आजादी के बाद के 5-6 दशकों में कांग्रेस ने जो काम किया। उससे ज्यादा काम हमने पिछले 10 सालों में करके दिखाया। पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर कौन समझ सकता है। दुनिया के क्षेत्र में इतना भयंकर सूखा पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के ऐसे ही समंदर में बेहतर चला जाता था और इसलिए ही जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी। उन्होंने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। उन्होंने इसके लिए एक विशेष कमेटी में बनाई थी।

8. जल विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया

पीएम मोदी ने जल विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस कभी आम व्यक्ति की मुश्किलें आसान नहीं करना चाहती, कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को भी बढ़ावा देती है। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तब कच्छ में पानी पहुंचाने की परियोजना में भी अड़चने लगाने की कोशिश की गई थी, लेकिन हमारी सरकार पानी का महत्व समझती है। पानी जहां भी पहुंचता है, वह नई ऊर्जा को जन्म देता है…मेरे लिए पानी पारस है।

9. ERCP-PKC आने वाली पीढ़ियों का भविष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश मिलकर पानी साझा कर रहे हैं। पानी को समुद्र में जाने से बचा रहे हैं, कांग्रेस ने पानी पर सियासत की है, राजस्थान में ईआरसीपी योजना को रोकने के लिए भी कांग्रेस ने अड़चनें लगायी थी। राजस्थान व मध्य प्रदेश की आने वाली पीढियों और सदियों का उज्जवल भविष्य आज इस मंच पर लिखा जा रहा है।

10. महिला सशक्तिकरण की बात कही

जयपुर में मोदी ने कहा हमने महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाया। हमने इन स्वयं सहायता समूह को 8 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। महिला स्वयं सहायता समूह में बने सामानों के लिए नई बाजार उपलब्ध करवाए हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की विरासत में बहुत कुछ दिया है। मोदी ने कहा 21वीं सदी के भारत के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है। हमने सेल्फ हेल्प ग्रुप में महिलाओं की ताकत अच्छी है। इन ग्रुप से जुड़ी हमारी बैंक सखियां हैं उन्होंने कितना बड़ा काम किया है। अब यह बैंक सखियां बीमा से जोड़ने मदद करेंगी।

Updated on:
17 Dec 2024 04:45 pm
Published on:
17 Dec 2024 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर