जयपुर

भजनलाल सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, टोल दरें कम… AIIMS की तर्ज पर बनेगा RIMS; जानें कैबिनेट की बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ी घोषणाएं की है।

2 min read
Aug 23, 2025
Photo- CM Bhajanlal X Handle

Rajasthan Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक ली। जिसमें प्रदेश को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेसवार्ता की।

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर युवा योजना के लिए विश्वकर्मा युवा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना में युवाओं को अपना व्यापार खड़ा करने के लिए लोन मिलेगा। पारंपरिक उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इससे स्टार्टअप शुरू करने वालों को भी बढ़ोतरी मिलेगी। जिससे स्थानीय रोजगार पैदा होंगे। इसके लिए 150 करोड़ का बजट रखा गया है।

ये भी पढ़ें

सरकारी वकीलों को CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 3 गुना फीस; जानें जिलेवार मासिक रिटेनरशिप

हर साल विभागों का होगा आंकलन

उन्होंने बताया कि एयरो स्पोर्ट्स, एयरपोर्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ₹100 प्रति वर्ग मीटर का शुल्क लगेगा। कंपनियों के लिए हवाई पट्टियां लीज पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान ग्लोबल टूरिज्म और रेनवाल एनर्जी में नया मॉडल बन रहा है। हर साल हर विभाग का आंकलन होगा।

टोंक रोड पर बनेगा वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे बताया कि राजस्थान ग्रीन एनर्जी हब बनेगा, जिसके लिए रिन्यूअल एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे राजस्थान पूरे हिंदुस्तान को बिजली सप्लाई कर सकेगा। प्रदेश में जनता के लिए टोल चार्जेज कम होंगे। जयपुर में वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बनेगा, बड़ी-बड़ी मीटिंग के लिए दुनिया भर के लोग जयपुर आएंगे। जिसके लिए जयपुर के टोंक रोड पर 3.5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को अप्रवूल दिया गया है। दिल्ली के मंडपम को बनाने वाली कंपनी यह प्रोजेक्ट पूरा करेगी, जिसे 36 महीने में यह काम पूरा करना होगा।

जयपुर में एम्स की तर्ज पर विकसित होगा RIMS

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस विधेयक आगामी सत्र में लाया जाएगा। जयपुर में एम्स की तर्ज पर स्वास्थ्य इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। इंस्टीट्यूट में फैकल्टी के लिए समिति बनाई जाएगी। इंस्टीट्यूट की स्थापना से राजस्थान में मेडिकल साइंस में क्रांति आएगी।

भूमि आवंटन को लेकर नीति स्पष्ट

साथ ही उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में भूमि आवंटन की स्पष्ट नीति को लेकर निर्णय लिए गए है। सार्वजनिक सामाजिक धार्मिक उद्देश्यों के लिए जमीन आवंटन का मामले, विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक शिक्षण संस्थान पर्यटन व्यापारियों के लिए भूमि आवंटन करने का मामला पर चर्चा हुई। भूमि आवंटन में निष्पक्षता हो इसके लिए भूमि आवंटन की नीति 2025 चलाई गई है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, समाचार पत्र, कंपनियों को भूमि आवंटन के प्रावधान किया गया है। डीएलसी रेट की 25% दर पर भूमि आवंटित की जाएगी, 2015 की नीति में संशोधन करके नई नीति बनाई जाएगी।

विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों की पदोन्नति का रास्ता खुला

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों की पदोन्नति का रास्ता भी खुला है। प्रमोशन के लिए पदों का सृजन किया जाएगा। तीन बिल प्रवर समिति में भी लाए जाएंगे और बिल भी लाएंगे। इस विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों पर चर्चा हुई है। 25 और 26 अगस्त को सांसद, सांसद प्रत्याशी और विधायक, विधायक प्रत्याशियों के साथ समन्वय बैठक चलेगी।

निकाय- पंचायत चुनाव पर भी बोले

वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर कहा कि कोर्ट के आदेशों की पालना करेंगे। निकाय और पंचायत राज चुनाव को लेकर बोले OBC को जितना आरक्षण मिलना चाहिए, उतना मिलेगा। मत्स्य अधिनियम में संशोधन किया जाएगा, मछलियों को अनावश्यक रूप से मारना अपराध की श्रेणी में आएगा।

ये भी पढ़ें

दिल्ली से खाटूश्यामजी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू, कुमार विश्वास ने की पहली यात्रा; जानें किराया और टाइमिंग

Updated on:
23 Aug 2025 09:40 pm
Published on:
23 Aug 2025 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर