Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान बिजली को लेकर कई घोषणाएं की।
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान बिजली को लेकर कई घोषणाएं की। जिससे आम आदमी को फायदा मिलेगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बिजली की 100 यूनिट को बढ़ाकर 150 यूनिट तक फ्री कर दिया है। पहले सिर्फ 100 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी। लेकिन, अब इसे 50 यूनिट से बढ़ा दिया गया है।
दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मदद से मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत 100 लाभार्थियों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लाभार्थी परिवारों को और अधिक लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट्स लगाई जाएगी। लेकिन जिनके घरों पर पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है, उनके लिए भी सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में 10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे। जिससे 20700 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी। साथ ही दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंंकिंग व्यवस्था बंद होगी। इसके अवाला 5000 कृषि कनेक्शन और 5 लाख घरेलू कनेक्शन देने का भी ऐलान किया।