Jaipur News : राजधानी जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए मेट्रो रफ्तार पकड़ेगी। 61 किमी से लंबे रूट पर मेट्रो को चलाने की तैयारी की जा रही है।
Jaipur News : राजधानी जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए मेट्रो रफ्तार पकड़ेगी। 61 किमी से लंबे रूट पर मेट्रो को चलाने की तैयारी की जा रही है। जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को क्रियान्वित करने और नए रूट पर मेट्रो चलाने की दिशा में बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को शीघ्र क्रियान्वित करने और नए रूट पर मेट्रो चलाने को लेकर निविदा जारी कर दी है।
ये होगा
अन्य इलाकों में भी देखी जाएगी संभावना
नई डीपीआर में मेट्रो प्रशासन की निगाह ऐसे स्थानों पर भी है, जहां मेट्रो की भविष्य में जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। जो रिपोर्ट तैयार होगी, वो राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जिन रूट्स के लिए सरकार स्वीकृति देगी। उन पर जयपुर मेट्रो डीपीआर बनाने का काम शुरू करेगी।
इन पर भी होगा काम
ये भी है प्लान का हिस्सा