जयपुर

आप बच्चों को संभालिए, मैं जल्द लौटूंगी’… लेकिन नीरा कभी नहीं लौटी! Bhankrota Agnikand में एक और मौत

Jaipur Bhankrota Agnikand Death Update: नीरा शर्मा और उनके पति नरेश कुमार शर्मा, जो पेशे से कार चालक थे, 20 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन पहले नरेश कुमार को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी थी, लेकिन उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई थी।

2 min read
Feb 16, 2025

Jaipur Neera Sharma Died: जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अजमेर रोड नरसिंहपुरा निवासी नीरा शर्मा का है, जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस चुके हैं।

पति को मिली थी छुट्टी, पत्नी का छूट गया साथ

नीरा शर्मा और उनके पति नरेश कुमार शर्मा, जो पेशे से कार चालक थे, 20 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन पहले नरेश कुमार को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी थी, लेकिन उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन भी दोनों कार में थे। रमेश अपने काम से जा रहे थे और पत्नी नीरा किसी काम से उनके साथ बाजार आई थी। लेकिन कार में ही दोनों झुलस गए थे।

आखिरी बार जब दोनों की बातचीत हुई थी, तब नीरा ने कहा था
दो-तीन दिन पहले नीरा और उनके पति रमेश के बीच बातचीत हुई थी। दोनों बर्न वार्ड के यूनिटों में ही थे। नीरा को उनके पति रमेश ने कहा था कि मुझे डिस्चार्ज किया है, तुम भी चलो। इस पर नीरा ने कहा था कि …आप घर जाइए, बच्चों और परिवार को संभालिए, मैं जल्द लौट आऊंगी…। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कल रात उनकी मौत हो गई और यह परिवार फिर से गम के साए में डूब गया।

कैसे हुआ था भांकरोटा अग्निकांड

यह हादसा 20 दिसंबर को जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुआ था। गैस रिसाव के बाद हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। इस भीषण आग में ट्रक, बस, कार समेत 50 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए थे। करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था और कई परिवारों की जिंदगियां तबाह हो गई थीं। इस हादसे में 21 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अब भी कई पीड़ित अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। प्रशासन और सरकार लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन यह हादसा जयपुरवासियों के लिए एक भयानक याद बन चुका है।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

नीरा शर्मा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस त्रासदी ने कई घरों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। उनका एक बेटा है जिसकी उम्र करीब 18 साल है। इस हादसे ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है।

Updated on:
16 Feb 2025 11:01 am
Published on:
16 Feb 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर