जयपुर

Rajasthan Politics: ‘भारत बंद बेतुका… ‘ किरोड़ी लाल मीना ने दिया बड़ा बयान

Bharat Bandh Update: राजस्थान में भारत बंद को लेकर किरोड़ी लाल मीना ने बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Aug 21, 2024

राजस्थान में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण (SC-ST Reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध दर्ज कराने के लिए बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है। बंद सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रखा जाएगा। सोमवार को भजनलाल सरकार ने पक्ष रखा कि केंद्र सरकार जो भी अंतिम निर्णय करेगी, राज्य सरकार उसी के अनुसार कदम उठाएगी।

वहीं, किरोड़ी लाल मीना ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि 'भारत बंद (Bharat Bandh 2024) बेतुका है, बंद की कोई आवश्यकता नहीं है, बंद कराने वाले राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वेशन दिया है, क्रीमीलेयर को लेकर जो फैसला दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए। मैं उसका समर्थन करता हूं।'

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

राजस्थान में 21 अगस्त को प्रस्तावित बंद को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था, शांति और यातायात सुचारू करने के लिए की गई व्यवस्था की सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश (Bharat Bandh on bhajanlal) दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेंस) संजय अग्रवाल, एडीजी (कानून व्यवस्था) विशाल बंसल और गृह सचिव रश्मि गुप्ता मौजूद रहीं। मुख्य सचिव और डीजीपी ने वीसी के माध्यम से रेंज आईजी, सम्भागीय आयुक्त, एसपी, कलक्टर से फीडबैक लिया।

Updated on:
21 Aug 2024 02:02 pm
Published on:
21 Aug 2024 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर