जयपुर

सड़क पर बीयर… वीडियो का पार्ट-2 जयपुर पुलिस ने किया जारी, कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए आरोपी

जयपुर पुलिस का एक्शन: इंफ्ल्यूंसर लप्पू सचिन सहित 7 गिरफ्तार, शराब बांटने के लिए उपयोग में ली गई गाड़ी भी जब्त, आरोपियों का वीडियो जारी

2 min read

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर निर्जला एकादशी के दिन बीयर बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो का कई धार्मिक संगठनों और अन्य लोगों ने विरोध किया। इस वीडियो ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ ही पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा दिए।

वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर लप्पू सचिन सहित सात जनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वीडियो में उपयोग ली गई बिना नंबर की गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। देर शाम पुलिस कार्रवाई का वीडियो पार्ट 2 के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

क्या है वीडियो में

वीडियो में इंफ्ल्यूंसर लप्पू सचिन अपनी टीम के साथ कान पकड़कर बैठा नजर आ रहा है। इनमें सचिन और उसकी टीम के साथियों के कपड़े भी फटे हुए है। वे कह रहे हैं कि निर्जला एकादशी के दिन हमने एक वीडियो वायरल किया जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए हमें माफ किया जाए।

क्या था पहले वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पहला वीडियो लगभग ढाई मिनट का था। जिसमें निर्जला एकादशी के दिन इंफ्ल्यूंसर लप्पू सचिन अपनी टीम के साथ शराब की दुकान से बीयर की पेटी खरीदता है। फिर इसे एक बिना नंबर की गाड़ी में रखकर बीच सड़क पर गिलासों में बांटना शुरू कर देती है। वीडियो में युवाओं की टोली गाड़ियों को रोक-रोक कर बीयर के गिलास देती है।

जयपुर पुलिस की नसीहत

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पूरी घटना पर कहा है कि कोई भी फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस तरह का काम करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
10 Jun 2025 10:00 pm
Published on:
10 Jun 2025 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर