जयपुर

भारत-पाक बॉडर पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ी नशे की बड़ी खेप

राजस्थान की दिन भर की टॉप न्यूज एक नजर में….।

less than 1 minute read
Jun 15, 2024


राजस्थान में जानिए, आज दिन भर में क्या-क्या हुआ
जयपुर। शनिवार को दिन भर में राजस्थान में कई घटनाएं हुई हैं। इनमें भारत-पाक बॉडर पर नशे के खेप बरामद हुई हैं, वहीं भरतपुर के सेवर इलाके में सडक़ हादसे में दो जनों की जान चली गई। मौसम परिवर्तन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मौसम बदल सकता है। बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में दिन भर में और क्या-क्या हुआ जानिए यहां विस्तार से…। राजस्थान की दिन भर की टॉप न्यूज एक नजर में….।

1-श्रीगंगानगर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई। 9 किलो हेरोइन की खेप की बरामद। 50 करोड़ रुपए कीमत की बताई जा रही।

2-सीकर: महिला हैडकांस्टेबल को तोता हुआ लापता, तलाश करने वाले को दस हजार का इनाम

3-भरतपुर: सेवर इलाके में बेकाबू ट्रक बस से भिडकऱ घर में घुसा
बयाना जा रही बस के 2 यात्रियों की मौत।

4-जयपुर: लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हार के कारणों पर भाजपा कर रही मंथन

5-जयपुर: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा से रेप।
दोस्त ने ही फायदा उठाया, रेप कर वीडियो बनाए अब लगातार ब्लेकमेल कर रहा।

6-सवाईमाधोपुर: खेत में 6 इंच जमीन को लेकर विवाद, दो पक्षों में चली लाठियां

7-जयपुर: प्रदेश में जल्द झमाझम बरसेंगे मेघ। प्रशांत महासागर में अल नीनो खत्म

8-बूंदी: जेवीपीएन के सहायक व कनिष्ठ अभियंता सस्पेंड। आईटीआई छात्र के करंट लगने का मामला

9-पाली: पाली पागल श्वान का आतंक, छह से ज्यादा श्रमिकों को काटा

10- अजमेर: एमडीएस विवि का दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र समारोह में हुए शामिल।

Published on:
15 Jun 2024 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर