Transfer : 31 मार्च तक पानी सप्लाई की तैयारी पूरी करने का आदेश। सप्लाई मॉनिटरिंग में लापरवाही का खामियाजा तबादले से।
जयपुर। मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल ने गर्मी से पहले शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर रविवार को गांधी नगर कार्यालय में 7 घंटे तक जलदाय और बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों की क्लास ली। फील्ड विजिट के लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले इंजीनियरों को उन्होंने दो टूक कहा कि सप्लाई मॉनिटरिंग में लापरवाह इंजीनियर का जयपुर के बाहर तबादला किया जाएगा। पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम में आशीष विहार और गजसिंहपुरा टंकियां चालू होने पर भी कनेकशन जारी नहीं होने और वहीं प्रोजेक्ट विंग और जलदाय इंजीनियरों के बीच तालमेल नहीं होने पर सीई बेनीवाल बिफर गए।
उन्होंने कहा कि बीते तीन साल में शहर के कई इलाके बीसलपुर प्रोजेक्ट से जुड गए हैं इसके बाद भी टैंकरों की संख्या कम क्यों नहीं हुई है। बैठक में यह भी सामने आया कि कई अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता भी सप्लाई चैकिंग के लक्ष्य पूरे नहीं कर पाए। कुछ कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता ऐसे भी चिन्हित हुए जो एक बार भी फील्ड में सप्लाई चैक करने नहीं गए। अभियंता बेनीवाल ने सभी सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि सब डिवीजन में 24 घंटे पेयजल सप्लाई के हिसाब से एक-एक डीएमए के प्रस्ताव भेजे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित, उत्तर-दक्षिण सर्कल एसई व सभी फील्ड इंजीनियर मौजूद थे।
मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल ने बताया कि इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि गर्मियों में शहर में बेहतर पेयजल प्रबंधन होना चाहिए इसके लिए सभी तैयारियां 31 मार्च से पहले कर ली जाएं।