29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teacher Promotion : शिक्षा मंत्री दिलावर का एलान, इस बार 50,000 शिक्षकों की करेंगे पदोन्नति

Education Minister : बदल जाएगी शिक्षा व्यवस्था, सरकार का बड़ा फैसला। अब नहीं होगी अन्याय, री-चेकिंग के साथ री-टोटलिंग की भी सुविधा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 10, 2025

madan dilawar

शिक्षामंत्री मदन दिलावर

जयपुर। पदोन्नति का इंतजार देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। इस बार सरकार पचास हजार से अधिक शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। इससे रिक्त पदों को भरा जाएगा। वहीं नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाएं जारी कर दी हैं।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई। वर्तमान सरकार 50,000 शिक्षकों की पदोन्नति करेगी। इसके साथ ही, नई शिक्षक भर्ती के लिए भी आयोजन किया जाएगा।

आधे से कम नबर आने पर विद्यार्थी नहीं शिक्षक फेल होंगे

दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में आधे से कम नंबर आने पर विद्यार्थी तो पास हो जाएगा, लेकिन शिक्षक फेल हो जाएंगे। और ऐसे शिक्षकों के लिए मेरे पास बहुत अच्छी-अच्छी जगह हैं। गंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा लगा देंगे और बांसवाड़ा में होगा तो गंगानगर लगा देंगे। इससे शिक्षक अच्छी पढ़ाई करवाने लग जाएंगे। हालांकि मंत्री ने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी। अब शिक्षक पढ़ाई अच्छी करवा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में कई बदलाव करने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Mega Job Fair : रोजगार का महाकुंभ, मिलेगा युवाओं को सुनहरा मौका, नौकरी की तलाश खत्म

री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी होगी

अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर बच्चों को उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बच्चे को किसी प्रकार की शंका नहीं रहेगी। री-चेकिंग की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गणित विषय करेंगे। मंत्री दिलावर रविवार को नागौर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे। इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा। परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

यह भी पढ़ें: आ गई खुशखबरी, राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती का इंतजार खत्म, थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित

यह भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए झटका, छोटी सी लापरवाही से कॅरियर खराब, OMR शीट की ये गलती पड़ गई भारी