जयपुर

CET : सीईटी की पात्रता को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, पात्रता अवधि तीन वर्ष से घटाकर फिर कर दी एक वर्ष

CET, Eligibility Period : पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में सीईटी की पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर सीईटी की पात्रता अवधि को घटाकर पहले की ही तरह एक वर्ष कर दिया है।

2 min read
Feb 07, 2025

जयपुर। राजस्थान की कई सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की पात्रता अवधि को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सीईटी की पात्रता अवधि को तीन वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्नातक व सीनियर सैकण्डरी स्तर पर सीईटी का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा की वैधता अवधि पहले एक वर्ष थी, लेकिन पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में सीईटी की पात्रता अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर सीईटी की पात्रता अवधि को घटाकर पहले की ही तरह एक वर्ष कर दिया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया लीगल इश्यू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सीईटी की पात्रता अवधि को लेकर अपना स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर के सवाल पर बोर्ड अध्यक्ष ने पोस्ट किया कि " जितना मुझे नोटिफिकेशन से समझ आया जो सीईटी के एग्जाम आप सबने दिए थे उनके स्कोर की वैलेडिटी एक साल की होगी, अब जो सीईटी परीक्षाएं हम करवाएंगे उनके स्कोर की वैलेडिटी तीन साल होगी। इसमें लीगल इश्यू है इसीलिए तीन साल वाला रूल अभी की सीईटी पर लागू नहीं कर सकते हैं।

लाखों विद्यार्थियों को होगा नुकसान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इसके लिए कई परीक्षाओं में सीईटी पात्रता को रखा जाता है। पिछले वर्ष कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्नातक व सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का आयोजन किया गया था। इन दोनों परीक्षाओं में राजस्थान के लाखों विद्यार्थी बैठे थे। सरकार ने इन लाखों विद्यार्थियों को तोहफा देते हुए सीईटी पात्रता अवधि को बढ़ाकर तीन वर्ष से एक वर्ष किया गया था। लेकिन अब तीन वर्ष से एक वर्ष करने से लाखों विद्यार्थी प्रभावित होंगे। इनकी पात्रता अवधि केवल एक वर्ष की ही रह जाएगी। इन्हें पात्र होने के बाद फिर इसी वर्ष प्रस्तावित सीईटी की परीक्षा देनी होगी।

वर्ष 2025 में होने वाली सीईटी की पात्रता तीन वर्ष

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पिछले वर्ष हुई सीईटी परीक्षा की पात्रता अवधि को तीन नहीं बल्कि एक वर्ष की ही पात्रता अवधि रहेगी। वहीं दिसम्बर 2025 व फरवरी 2026 में प्रस्तावित सीईटी परीक्षाओं की पात्रता अवधि को तीन वर्ष किया जाएगा।

इस माह के अंत तक सीईटी परिणाम आने की संभावना

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष स्नातक व सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का आयोजन किया था। इनका परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं किया है। बोर्ड अध्यक्ष ने शुक्रवार को ही परीक्षा परिणाम को लेकर बताया कि उम्मीद है कि इस माह के अंत तक दोनों स्तर की सीईटी का परिणाम जारी कर दिया जाए।
इनमें सीईटी स्नातक स्तर का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह का आ जाएगा। वहीं सीईटी सीनियर सैकण्डरी का परिणाम माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।

Updated on:
07 Feb 2025 07:50 pm
Published on:
07 Feb 2025 07:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर