9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : 6500 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सीईटी माध्यम से होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Rajasthan Police Constable Recruitment : यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) को अनिवार्य किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 07, 2025

Head constable deployed in CM Bhajanlal's security dies in a road accident

Demo Photo

जयपुर। राजस्थान में पुलिस में भर्ती का सुनहरा अवसर आ गया है। राजस्थान में अब बहुत ही जल्द 6500 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) को अनिवार्य किया गया है।
कार्यायल महानिदेशक पुलिस ने पत्र जारी किया है। इसमें कांस्टेबल भर्ती 2025 के बारे में जानकारी मांगी गई है। पत्र में बताया गया है कि राजस्थान सरकार द्वारा कांस्टेबल के 6500 पदों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है। इन पदों के लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसलिए रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती अब सीईटी के आधार पर होगी परीक्षा

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) अनिवार्य होगा। यह निर्णय भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

सीईटी स्कोर होगा अनिवार्य

सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अब कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सीईटी उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है।

कौन दे सकता है यह परीक्षा?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीईटी परीक्षा में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार सीईटी में उत्तीर्ण होंगे, वे ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अगले चरण में शामिल हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Free Coaching : राजस्थान में रीट, कांस्टेबल परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग, जल्द करें आवेदन