Easy Water Connection : अब नहीं लगेगा सरकारी दफ्तरों के चक्कर, आसानी से मिलेगा जल कनेक्शन। मकान का पट्टा नहीं? घबराएं नहीं, अब इन दस्तावेजों से मिलेगा कनेक्शन।
जयपुर। राज्य सरकार ने कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए जल कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। पहले जहां मकान के पट्टे के बिना जल कनेक्शन मिलना मुश्किल था, वहीं अब आधार कार्ड, रहवास प्रमाण पत्र और बिजली के बिल जैसे दस्तावेजों के आधार पर जल कनेक्शन दिया जाएगा।
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल कनेक्शन के नियमों के सरलीकरण से अब आम जनता को पानी की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। यह निर्णय खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो वर्षों से जल कनेक्शन के लिए संघर्ष कर रहे थे।
सरकार ने कच्ची बस्तियों में जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाने का भी निर्णय लिया है। होली के बाद जलदाय विभाग सब-डिवीजन स्तर पर शिविरों का आयोजन करेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। शिविरों में जल कनेक्शन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी, जिससे लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इस नई योजना से हजारों परिवारों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी और जल संकट से जूझ रहे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार का यह कदम शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होगा।