1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा धारकों के लिए खुशखबरी, 5000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा स्टाइपेंड, 12 मार्च तक आवेदन

Stipend : केवल 21 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्न बनने का सुनहरा मौका।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 08, 2025

Cooperative department is a big hurdle in the benefit of farmers in MP

Cooperative department is a big hurdle in the benefit of farmers in MP

जयपुर। देश के युवाओं के लिए शानदार अवसर। भारत सरकार ने "Prime Minister’s Package for Employment and Skilling" के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ युवाओं को अगले 5 वर्षों में 12 महीने की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिसमें 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड और 6000 रुपए अनुदान मिलेगा। राजस्थान में कुल 4,839 पद उपलब्ध हैं। 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा और स्नातक युवा, जो पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में नहीं हैं, 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए PMIS पोर्टल पर लॉगिन करें।


यह भी पढ़ें: Mega Job Fair : रोजगार का महाकुंभ, 8 मार्च को मिलेगा युवाओं को सुनहरा मौका, नौकरी की तलाश खत्म

देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्न बनने का सुनहरा मौका

देश के 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कम्पनीज में अगले 5 वर्ष में इन्टर्न के रुप में उनके कौशल विकास 12 महिने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। राजस्थान में इंटर्नशिप के लिए कुल 4 हजार 839 पद रखे गये हैं।

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के प्रशिक्षण निदेशक एस.के. खण्डेलवाल ने बताया कि इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट राउंड-।। के संदर्भ में शुक्रवार को शासन सचिव, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें राज्य में संचालित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को 08 मार्च (शनिवार) एवं 09 मार्च (रविवार) को खुला रखते हुए मुख्य सचिव के निर्देशानुसार स्कीम के तहत प्रत्येक अवसर के विरूद्ध 10 गुना एवं उससे अधिक आवेदन कराने निर्देशित किया गया है।

केवल 21 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की बजट घोषणा 2024 के दौरान केन्द्रीय वित्तमंत्री द्वारा “Prime Minister’s Package for Employement and Skilling” की घोषणा की गई। इसी पैकेज के अंतर्गत केन्द्रीय प्रायोजित योजना “Internship in top companies” की घोषणा की गई जिसके चयनित युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप अवधि में 5000रुपए प्रतिमाह स्टाईपेंड एवं 6,000 रुपए अनुदान राशि के रूप मे एकमुश्त प्रदान की जाएगी। योग्य युवा वर्ग आयु 21 से 24 वर्ष, 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई प्रमाण पत्र धारक, डिप्लोमा धारक एवं स्नातक, जो पूर्णकालीन शिक्षा अथवा पूर्णकालीन रोजगार में नहीं है, वे आवेदन कर सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एवं आवेदन हेतु PMIS portal (https://pminternshipscheme.com) पर लोग-इन करें।

यह भी पढ़ें: आ गई खुशखबरी, भर्ती का इंतजार खत्म, राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित

यह भी पढ़ें: Government Jobs : 10 वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन का आखिरी मौका मत गंवाएं