जयपुर

जयपुर में IT रेड में बड़ा खुलासा: 9 लॉकर्स में मिला करोड़ों के काले धन का हिसाब, 25 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त

Jaipur IT Raid Case: जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि एक कारोबारी ने सिर्फ 8 दिनों में 10 करोड़ रुपये के नकदी लेनदेन किए।

2 min read
Mar 11, 2025

Jaipur IT Raid Case: राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि एक कारोबारी ने सिर्फ 8 दिनों में 10 करोड़ रुपये के नकदी लेनदेन किए। इसके अलावा 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और 6.52 करोड़ की ज्वेलरी भी बरामद हुई है। साथ ही 9 लॉकर्स में करोड़ों के काले धन का हिसाब मिला है।

5 दिन में 26 ठिकानों पर कार्रवाई

आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने पर्शियन कारपेट के शब्बीर खान, आशादीप बिल्डर्स के अनिल गुप्ता और प्रेम कार्गो के अशोक जैन के ठिकानों पर रेड डाली थी। शुक्रवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में 5 दिनों तक 26 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी हुई। जयपुर, दौसा के लालसोट और बहरोड़ में छापेमारी की गई। करीब 400 अधिकारी और पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे।

इस कार्रवाई के दौरान 9 लॉकर्स में करोड़ों के काले धन का हिसाब मिला, कई अन्य लॉकर्स को सील कर दिया गया। वहीं, आशादीप बिल्डर्स के कर्मचारी के पास से डिजिटल डेटा भी मिला है। आयकर विभाग को आशादीप बिल्डर्स ग्रुप के एक कर्मचारी के पास से कैश ट्रांजैक्शन की पूरी डिजिटल डिटेल मिली है। पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क में कैश लेनदेन से जुड़े अहम डेटा मिले हैं।

यहां देखें वीडियो-

हर डील में केश का इस्तेमाल

बता दें, बीते कुछ दिनों में करोड़ों रुपये के लेनदेन की पूरी जानकारी उजागर हुई। इस ग्रुप के हर डील में लगभग 30 फीसदी नकदी का इस्तेमाल किया जाता था। वहीं, आयकर विभाग की जांच में एक 14 करोड़ रुपये के भूमि सौदे का भी खुलासा हुआ है, जिसमें पूरी राशि नकद में दी गई थी। इकरारनामे के जरिए यह सौदा हुआ था, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं किया गया था। अब आयकर विभाग इस डील से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रहा है।

अब तक जब्त संपत्ति का विवरण

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 4.72 करोड़ रुपये की नकदी जब्त, 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त, 6.52 करोड़ रुपये की बेहिसाबी ज्वेलरी जब्त और कुल 26 लॉकर्स में से कई सील की गई है। वहीं आगे की जांच जारी है। आयकर विभाग जल्द ही इस पूरे मामले में काली कमाई का पूरा खुलासा करेगा।

Published on:
11 Mar 2025 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर