जयपुर

बड़ी सौगात : राजस्थान में सड़क क्रांति, 5 हजार करोड़ रुपए  की हाईवे परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

National Highway : राज्य में 21 नए नेशनल हाईवे, विकास को मिलेगी रफ्तार। डबल इंजन सरकार का बड़ा फैसला, सड़कों के लिए ऐतिहासिक बजट जारी।

2 min read
Apr 02, 2025

जयुपर। प्रदेश में सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए बड़ी योजना के तहत 21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लागत लगभग 5 हजार करोड़ रुपए होगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि इन परियोजनाओं में नागौर नेत्रा सड़क का चौड़ीकरण, रायपुर जस्साखेड़ा सड़क, गंगापुर सिटी व करौली बाईपास समेत कई महत्वपूर्ण मार्गों का विकास शामिल है। इसके अलावा, दुर्घटना संभावित 13 ब्लैक स्पॉट्स के सुधार का कार्य भी किया जाएगा। राज्य योजना में सड़कों के लिए 17,384 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक प्रावधान किया गया है, जिससे राजस्थान में यातायात सुविधाएं और बेहतर होंगी।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश में 21 नेशनल हाईवे परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लगभग 5 हजार करोड़ रुपए की लागत की नई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत् नागौर नेत्रा सड़क के 4 लेन का कार्य, रायपुर जस्साखेड़ा, गंगापुर सिटी बाईपास, करौली बाईपास सहित विभिन्न सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जायेगा । इसके साथ ही दुर्घटना सम्भावित 13 ब्लैक स्पाट्स के सुधार का कार्य भी करवाया जायेगा।

गत वर्ष राज्य योजना में 12620 करोड़ खर्च, अब तक का सर्वाधिक

उपमुख्यमंत्री ने कहा है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नये प्रतिमान स्थापित कर रही है। गत वर्ष में राज्य योजना में सड़क, पुल/आरओबी/आरयूबी निर्माण 12 हजार 620 करोड़ रुपए व्यय किये गए जो कि अब तक का सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सड़क विकास के बजट में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए 17 हजार 384 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गौरलतब है कि राज्य योजना में ग्रामीण सड़क, वृहद् जिला सड़क (एमडीआर), स्टेट हाईवे सहित विभिन्न निर्माण करवाये जाते है।

सीआरआईएफ में 1300 करोड़ रुपए खर्च, अब तक का सर्वाधिक

केंद्रीय सड़क आधारभूत निधि से प्रदेश में गत वर्ष में लगभग 1300 करोड़ रुपए की लागत की सड़कों का निर्माण करवाया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों एवं प्रभावी मॉनिटरिंग से सीआरआईएफ में पूर्व के वर्षों मे संचयी राशि में से राशि प्राप्त करते हुए अब तक की सर्वाधिक राशि गत वर्ष में खर्च की गई है।

Published on:
02 Apr 2025 09:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर