जयपुर

Rajasthan Election Update: मतदाता सूची सुधार की बड़ी पहल, 43 मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया विशेष गहन प्रशिक्षण

BLO Training In Rajasthan: मतदाता सूची में सुधार की तैयारी, 43 मास्टर ट्रेनर्स को मिला विशेष प्रशिक्षण, राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू, बीएलओ घर-घर पहुंचेंगे, 5.75 करोड़ मतदाताओं के लिए बड़े स्तर पर प्रशिक्षण अभियान का आगाज़।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फोटो पत्रिका।

Voter Awareness: जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत राजस्थान में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने उद्घाटन सत्र में बताया कि बिहार मॉडल को अपनाते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है, जो मतदाता सूची को अधिक अद्यतन और त्रुटिरहित बनाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2002 के बाद यह सबसे बड़ा पुनरीक्षण कार्य होगा।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam : शुरू हो गई उल्टी गिनती, 125 सेमी खाली है अब बांध, छलकने से पहले प्रशासन ने संभाला मोर्चा

राजस्थान में इस अभियान के तहत 41 जिलों के चयनित 43 मास्टर ट्रेनर्स को गहन प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता को मजबूत किया गया है। ये मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने जिलों में जाकर बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण देंगे। इसके पश्चात प्रशिक्षित बीएलओ राज्य के 5 करोड़ 75 लाख मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रारूप भरवाकर मतदाता सूची में आवश्यक सुधार और अद्यतन कार्य करेंगे।

महाजन ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों एवं अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs) की जानकारी से स्वयं को अपडेट रखें, ताकि वे अपने स्तर पर किसी भी प्रकार की जमीनी चुनौतियों का समाधान सुगमता से कर सकें।

ये भी पढ़ें

Govt Job: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की मैराथन: दो माह में 26 परीक्षा दिवस, हर तीसरे दिन पेपर

Updated on:
16 Jul 2025 10:15 pm
Published on:
16 Jul 2025 09:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर