
Bisalpur Dam Water Level Update: जयपुर। सावन के शुरूआत की बारिश बीसलपुर बांध को सौगात दे रही है। बांध के भरने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बांध में हर पल पानी की आवक जारी है। इधर बांध बुधवार दोपहर तक 314.25 आरएल मीटर को छु गया है। ऐसे में बांध अब केवल 125 सेमी ही खाली रह गया है।
इधर बांध के छलकने की उम्मीदों के बीच बीसलपुर बांध के गेट खोलने को लेकर प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। तैयारियां तेज कर दी हैं। बांध प्रशासन ने सायरन बजाने, नागरिकों को सूचित करने सहित पूर्व तैयारियों का जायजा लिया है।
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। इन गेटों को खोलने से पहले से प्रशासन इनकी मॉनिटरिंग करता है। जैसे ही बांध छलकने को तैयार रहता है,उससे पहले सायरन बजाकर आस-पास के नागरिकों को सूचित किया जाता है। इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले पूजा-अर्चना भी होती है।
बांध में त्रिवेणी का पानी तेज गति से आ रहा है। त्रिवेणी तीन मीटर से अधिक तेज बहाव से बह रही है। इससे बीसलपुर बांध में पिछले एक दिन में 12 सेमी से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में बुधवार दोपहर बारह बजे तक 314.25आरएल मीटर तक पानी आ चुका है।
10 जुलाई-313.89 आरएल मीटर
11 जुलाई-313.90 आरएल मीटर
12 जुलाई-313.92 आरएल मीटर
13 जुलाई-313.95 आरएल मीटर
14 जुलाई-314.03 आरएल मीटर
15 जुलाई-314.13 आरएल मीटर
16 जुलाई-314.25 आरएल मीटर
Published on:
16 Jul 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
