IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रहीं है।
IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में 16 मई को होने वाले आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया है। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग के बीच एसएमएस स्टेडियम में खेला जाना था।
भारत और पाकिस्तान विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर फिलहाल रोक लगाई है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मैच भी नहीं होंगे। इनमें राजधानी जयपुर में होने वाला मैच भी शामिल है।
बता दें कि जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। जहां राजस्थान रॉयल्स के कुल पांच मैच का आयोजन होना था। जिनमें से चार मैच अब तक खेले जा चुके है। वहीं आखिरी मैच 16 में को होने वाला था। जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बाद गुरुवार को पंजाब के धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच मैच के दौरान ही फ्लड लाइट बंद कर स्टेडियम को खाली करवाया गया था और मैच को रद्द करना पड़ा था।