जयपुर

जयपुर से बड़ी खबर, इस इलाके में बुलडोजर ने तोड़ी दुकानें, ढहाए अवैध निर्माण, लोगों ने किया विरोध

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा आईजी कैलाश बिश्नोई के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों को ध्वस्त किया गया, साथ ही अन्य अवैध निर्माणों को भी हटाया गया।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
patirka photo

विद्याधर नगर क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड इलाके में आज सुबह बुलडोजर गरजा। जेडीए की ओर से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध निर्माणों को ढहाया गया। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा आईजी कैलाश बिश्नोई के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों को ध्वस्त किया गया, साथ ही अन्य अवैध निर्माणों को भी हटाया गया।

जेडीए की टीम सुबह ही भारी पुलिस बल और मशीनरी के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। इलाके में पूर्व में बनाए गए अवैध ढांचों, ठेलों, खोखों और निर्माणाधीन दुकानों को चिन्हित कर जेसीबी से हटाया गया। जेडीए अधिकारियों के अनुसार यह भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित थी, लेकिन कई लोगों द्वारा इस पर अनधिकृत रूप से कब्जा कर दुकानें और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। इस बारे में पहले ही नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेडीए की ओर से आज तोड़फोड़ की गई।

इस दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई गलत तरीके से की जा रहीं है। हालांकि जेडीए अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। कार्रवाई के दौरान यातायात को कुछ समय के लिए डायवर्ट भी किया गया, ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहें। आईजी कैलाश बिश्नोई ने कहा कि भविष्य में भी शहर के अन्य हिस्सों में अतिक्रमण के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Published on:
25 Jun 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर